Paytm Postpaid के क्या फायदा है (What is the advantage of Paytm Postpaid) – हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानने की कोशिश करेंगे की पेटीएम पोस्टपेड क्या होता है और इसका क्या फायदा हैं पेटीएम अपने कस्टमर के लिए पेटीएम पोस्टपेड कैसे हेल्पफुल होगा इसके बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे |
पेटीएम पोस्टपेड पेटीएम का एक ऐसा फीचर है जो अपने कस्टमर को एक फीचर प्रोवाइड करता है जिसके द्वारा पेटीएम आपको आपकी युजिज के अनुसार या पेटीएम की रिलेशन के अनुसार आपको एक लिमिट का अमाउंट देता है जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल को रिचार्ज , ऑनलाइन शॉपिंग, टिकट बुकिंग, सभी कुछ पेटीएम पोस्टपेड के द्वारा कर सकते हैं और एक निश्चित समय के बाद यह पेमेंट आपको पेटीएम को पे करनी होती है इसी सिस्टम को पेटीएम पोस्टपेड करते हैं
ये भी पढ़े: facebook page likes कैसे बढ़ाये
पेटीएम पोस्टपेड के द्वारा आप ऑनलाइन कुछ परचेज करना चाहते हैं वह आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं अगर आपके पास पैसे भी नहीं है तो पेटीएम के इस फीचर के द्वारा आपको कुछ अमाउंट प्रोवाइड करता है इस अमाउंट से आप आप कुछ भी शॉपिंग कर सकते हैं और पेटीएम आपसे यह अमाउंट नेक्स्ट मंथ तक pay करने के लिए कहता है पेटीएम आपको 37 days का टाइम देता है
पेटीएम पोस्टपेड फीचर पेटीएम एप में है यह फीचर सभी के लिए नहीं है यह सर्विस कुछ सिलेक्टेड कस्टमर दिया गया है यह फीचर चेक करने के लिए कि आपके मोबाइल नंबर पर एक्टिवेट है कि नहीं अपने पेटीएम एप के होम पेज पर जाएं और वहां पर आपको पेटीएम पोस्टपेड का फीचर दिखाई देगा
इस तरह से आप चेक कर पाएंगे की आपके पेटीएम एप पर यह सर्विस एक्टिवेट है कि नहीं यदि आप एलिजिबल है आपसे कुछ इंफॉर्मेशनफिल करना होगा उसके बाद आपको क्रेडिट लिमिट मिल जाएगा
पेटीएम पोस्टपेड का उपयोग आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए यूज कर सकते हैं बिजली का बिल जमा करने के लिए यूज कर सकते हैं ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं,ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं इस तरह से आप पेटीएम पोस्टपेड के द्वारा अगर आपके पास पैसे नहीं हैतो इस सर्विस का उपयोग करके ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते पेटीएम पोस्टपेड क्रेडिट को आप बैंक में ट्रांसफर नहीं कर सकते
ये भी पढ़े: पैन कार्ड ONLINE अप्लाई कैसे करे
पेटीएम पोस्टपेड सर्विस एक्टिवेट करने से पहले पेटीएम आपका के एक केवाईसी सिस्टम के द्वारा केवाईसी वेरीफिकेशन कराता है उसके बाद आप को क्रेडिट अमाउंट मिल जाता है पेटीएम पोस्टपेड का अमाउंट अगर टाइम से नहीं करते हैं तो अमाउंट का 10 परसेंट extra चार्ज करना पड़ता है पेटीएम पोस्टपेड का अमाउंट हर मंथ के 7 तारीख से पहले पहले पेमेंट करना होता है
आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी से पेटीएम पोस्टपेड क्या होता है और इसका यूज कैसे करते हैं और क्यों करते हैं और इस को एक्टिवेट करने के लिएक्या करना होता है अगर आपके मन में कोई भी डाउट हो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें |
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर , pinterest और instagram पर हमें फ़ॉलों करें।