Backlink क्या है और इसके क्या फायदे है (What is a Backlink and its benefits) – हेल्लो दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में backlink क्या होता और इसके क्या फायदे है इसके बारे में जानने की कोशिस करेंगे | यदि आप के पास कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो आपने backlink के बारे में सुना होगा जो हमारे वेबसाइट के लिए बहुत उपयोगी होता है तो आज हम इस आर्टिकल में इसी के बारे में जानने की कोशिस करेंगे | तो चलिए स्टार्ट करते है
जब अपने वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक किसी दुसरे ब्लॉग या वेबसाइट पर लिंक करते है तो हमें वहा से एक backlink मिलता है और जो भी यूजर use लिंक पर क्लिक करेगा तो डायरेक्ट यूजर आपके वेबसाइट पर चला जायेगा और वह से आपको अच्छा ट्रैफिक आने के चांसेस ज्यादा होते है | इस तरह आपको पता तो चल गया होगा को backlink क्या होता है और ये हमारे लिए क्यों फायदे मंद है |
ये भी पढ़े: top 50 Social Bookmarking Site List – fast approval
बैकलिंक कई प्रकार के होते हैं जैसे एक्सटर्नल लिंक एंड और इंटरनल लिंक, नो फॉलो backlink, दू फॉलो backlink, जब आप आपने किसी आर्टिकल में किसी दूसरे पोस्ट का लिंग ऐड करते हैं इस प्रकार के लिंग को इंटरनल लिंग करते हैं ठीक इसी प्रकार किसी दूसरे वेबसाइट का लिंक अपने आर्टिकल में ऐड करते हैं तो इस प्रकार के लिंक को एक्सटर्नल लिंक कहते हैं
यदि आप की वेबसाइट पर ज्यादा बैंक लिंक होता है तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर रिफेरल ट्रेफिक आने के ज्यादा चांस होते हैं जैसे कि अगर कोई यूजर आपकी बैक लिंक पर क्लिक करता है तो यूजर आपके साइट या वेबसाइट पर डायरेक्ट विजिट करता है इसको रिफरल रेफेरेल ट्रैफिक मिलता हैं |
ये भी पढ़े: Top 20 do follow Profile Creation Sites List 2019
यदि आप की वेबसाइट पर क्वालिटी वाला बैंक लिंक होता है तो आपकी आर्टिकल को गूगल सर्च इंजन में बहुत जल्दी इंडेक्स करता है इस तरह से गूगल को हमारी वेबसाइट या ब्लॉग को कॉल करने में आसानी होती है और आर्टिकल को google जल्दी इंडेक्स करता है
बैकलिंक होने का एक और फायदा होता है की आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का SEO बहुत ज्यादा अच्छा हो जाता है और यदि आप की वेबसाइट पर SEO अच्छे तरीके से होता है तो गूगल पर आपकी वेबसाइट को महत्त्व देता है
और इस समय आपके दिमाग में यह question आ रहा होगा कि हम backlink कैसे क्रिएट करें | तो चलिए हम आपको कुछ आइडिया देते हैं कि हम backlink कैसे क्रिएट कर सकते है आप ब्लॉग कमेंट के द्वारा बैंक लिंक क्रिएट कर सकते हैं बस आपको गूगल में do फॉलो ब्लॉग कमेंट साइट को सर्च करना है और आप उस वेबसाइट के आर्टिकल पर जाकर ब्लॉक कमेंट कर सकते हैं
ये भी पढ़े: Top 5 SEO Extensions for google chrome
backlink क्रिएट करने का एक दूसरा और बहुत पॉपुलर तरीका है गेस्ट पोस्टिंग का, इसमें आपको किसी पापुलर ब्लॉगर को कांटेक्ट करके आप अपने आर्टिकल को उसकी वेबसाइट पर आर्टिकल publish करा सकते हैं और इस तरह से आपको डू फॉलो बैक लिंक मिल जाएगा
आशा करता हूं आपको बेहतरीन के बारे में जानकारी समझ में आ गई होगी ई बैंकिंग क्या होता है और इसके क्या फायदे होते हैं अगर यह आर्टिकल आपको हेल्पफुल लगा तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं
आपने बैकलिंक के ऊपर बहुत ही बढ़िया पोस्ट लिखा है, इससे नए ब्लॉगर को काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा ! आप मेरी भी वेबसाइट पढ़ा कीजिये मैं भी आप ही के तरह कुछ न कुछ नया लिखने की कोशिस करता रहता हु !
Amazing information you have shared with us. Everyone should read this.
nice article about backlinks
Backlinks ke bare main aapne achee jankaree dee hain. Backlink bane ke leye guest posting sabse achee technique hain kyoke esme content ke help se hme high quality backlinks melte hain jo kee hme ranking main help krte hain.
Broken Link Building technique bhi bohot jyada ache technique hain jeskee help se aap bohot ache high quality backlinks create kr skte hain.
Thanks for sharing Content
NYC information sir ji
Good Work, I like the way you describe this topic, keep going.