टॉप 5 बेस्ट टूल फॉर seo – दोस्तों कैसे हैं आप लोग आज हम इस आर्टिकल मैं यह जानेंगे कि SEO के टॉप 5 बेस्ट टूल कौन-कौन से हैं SEO को आप सभी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के नाम से भी जानते हैं SEO की वजह से ही हमारी वेबसाइट google सर्च में बनी रहती है लेकिन बीच-बीच में SEO में changes अपडेट चेंज आते रहते हैं ये SEO अपडेट हमारी वेबसाइट के लिए अच्छे भी होते हैं और कभी ख़राब,और SEO अपडेट की वजह से वेबसाइट का ट्रेफिक कभी कभी डाउन हो जाता है और बैकलिंक भी कम हो जाता है |
Seo में हो रहे अपडेट की वजय से वेबसाइट भी प्रभावित होती है इसको दूर करने के लिए seo टूल की जरुरत होती है seo टूल की सहायता से हम आसानी से वेबसाइट का Onpage और Offpage के बारे में पूरी डिटेल बता देता है और इस जानकारी के माध्यम से हम अपनी वेबसाइट में हो रहे प्रॉब्लम्स को फिक्स कर सकते हैं
तो चलिए दोस्तों हम आप जाने की कोशिश करते हैं कि वह टॉप 5 बेस्ट टूल फॉर seo कौन-कौन सी है
यह तो सभी जानते हैं वेबसाइट पर ट्रेफिक लाने के लिए आपकी वेबसाइट का कंटेंट फ्रेश एंड यूनिक होना चाहिए और इस कंटेंट को अब अपनी वेबसाइट पर अपलोड करते हैं और उसका प्रमोशन करते हैं और seo टूल से ये चेक करते हैं कि इस कंटेंट पर ट्रैफिक कैसा है यह कंटेंट google के द्वारा इंडेक्स हो रहा है कि नहीं हो रहा है इन सभी की जानकारी के लिए हमें ऐसी seo टूल की जरूरत होती है
तो चलिए हम बताते हैं आपको टॉप 5 बेस्ट टूल फॉर SEO
यदि आप एक ब्लॉगर है तो आपको लोकल लिस्टिंग के बारे में जरूर पता होगा कि यह क्या काम करता है लोकल लिस्टिंग टूल के द्वारा आप अपने ब्लॉक को के बारे में पता कर सकते हैं की आपका ब्लॉग लोकल लिस्टिंग में add है की नहीं |
आजकल ज्यादातर ब्लॉगर दुसरो का कॉपी कंटेंट का यूज करते हैं जो आपकी साइट के लिए बहुत हानिकारक होता है अगर आप चेक करना चाहते हैं कि आपकी साइट पर कॉपी कंटेंट कितना है तो आप इस टूल की माध्यम से आप चेक कर सकते हैं आपको बस अपने साईट का यूआरएल enter करना होता है और आपकी साईट का पूरा डिटेल पता चल जायेगा की कितना content कॉपी है
ये तो आप सभी लोगों को पता है कि broken link(404) आपकी साइट को कितना प्रभावित करती है और गूगल ऐसी साइटों को गूगल रैंकिंग में नीचे रखता है जिनमे ज्यादा broken link(404) पाए जाते हैं इसलिए आप इस टूल की माध्यम से यह पता कर पाएंगे कि आपकी साइट पर कितनी broken link(404) है और उसको आप फिक्स कर पाएंगे
Backlink के बारे में आप सभी लोग जानते होंगे की बैकलिंक हमारी साइट के लिए कितना महत्वपूर्ण है आप Backlink checker टूल की माध्यम से आप किसी वेबसाइट का backlink पता कर सकते हैं और उस पर अपना वेबसाइट का backlink भी क्रिएट कर सकते हैं ऑनलाइन आपको बहुत से फ्री और पेड टूल मिल जाएंगे जिसेसे आप अपनी वेबसाइट पर आसानी से backlink चेक कर सकते हैं
गूगल ट्रेंड टूल बहुत ही फेमस टूल है और इसके बारे में शायद आपको पता ही होगा और इसका यूज किया ही होगा google trends टूल का यूज हम लेटेस्ट अपडेट की जानकारी प्राप्त करने के लिए करते हैं हम इस टूल के माध्यम से किसी कीवर्ड एंड पर्टिकुलर category ट्रेंडिंग अपडेट प्राप्त कर सकते है और इस टूल के माध्यम से आप ये भी जान सकते है की उस कीवर्ड पे कितना searches है
दोस्तो आशा करता हूं कि आप इस आर्टिकल की माध्यम से आप लोग समझ गए होंगे कि टॉप 5 बेस्ट टूल फॉर seo टूल कौन-कौन से हैं और आप इसका यूज आसानी से कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट को अच्छी तरह से audit कर सकते हैं