how to Whatsapp Message Schedule – हेलो दोस्तो आज हम इस आर्टिकल के द्वारा Whatsapp Message Schedule के न्यू फीचर के बारे में जानने की कोशिश करेंगे यह तो आप सभी लोग को पता है कि व्हाट्सएप आज की आज के समय में कितना पॉपुलर है
व्हाट्सएप का यूज लोग अपने प्राइवेट मैसेज भेजने के लिए यूज करते हैं व्हाट्सएप के द्वारा हम अपने मैसेज को शेड्यूल भी कर सकते हैं इसके द्वारा आप किसी मैसेज को किसी निश्चित टाइम पर भी किसी को भेज सकते हैं इसके द्वारा आप किसी का बर्थडे, न्यू ईयर मैसेजेस आदि शेडूल कर सकते हैं
व्हाट्सएप का whatsapp Message Schedule आपके व्हाट्सएप पर आप्शन नहीं मिलेगा इसको यूज़ करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से एक third Party एप इनस्टॉल करना होता है जिसके द्वारा आप किसी भी मैसेज को किसी डेट के लिए schedule कर सकते हैं ये third party ऐप है Do It Later एंड SKEDit थर्ड पार्टी ऐप के द्वारा आप मैसेज के साथ साथ इमेजेस वीडियो को भी schedule कर सकते हैं
कैसे पैसा कमाता है वाट्सऐप
यह थर्ड पार्टी एप फ्री एंड प्रीमियम वर्जन दोनों में गूगल ऐप पर उपलब्ध है अगर आप इस ऐप का एडवांस फीचर यूज़ करना चाहते हैं तो आप प्रीमियम वर्जन यूज कर सकते हैं
Whatsapp Message Schedule कैसे करते है
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाएं और सर्च बॉक्स में Skedit व्हाट्सएप शेड्यूलर एप सर्च करें सर्च करने के बाद बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे Skedit App को आप इंस्टॉल कर ले
- एप इंस्टॉल हो जाने के बाद ऐप आपको लॉग इन करने के लिए कहेगा आप फेसबुक या google से लॉग इन कर सकते है
- जब आप लॉग इन हो जायेंगे आपके बहुत से आप्शन दिखेगा उसमे से whatapp को सेलेक्ट कर ले |
- अब आपको किस को शेडूल करना है व्हाट्सएप पर कांटेक्ट या किसी व्हाट्सएप ग्रुप को सिलेक्ट करें और किस डेट और तारीख को भेजना है schedule करें
- अब आप अपना मैसेज टाइप करें जो आप शेड्यूल करना चाहते हैं अब इसके बाद schedule का बटन दबाकर मैसेज को schedule कर सकते हैं और आप इस तरह से वीडियो एंड फोटो को भी शेड्यूल कर सकते हैं
आशा करता हूं कि आप इस आर्टिकल के द्वारा यह समझ गए होंगे कि व्हाट्सएप पर क्यों कैसे whatsapp massege schedule करते हैं