हेल्लो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में whatsapp के बारे में जानेंगे की हम whatsapp को
डेस्कटॉप और लैपटॉप के कैसे चलाते है| आप whatsapp से मेसेज चैटिंग के साथ साथ विडियो कालिंग का भी फायदा ले सकते है | whatsapp को हम अपने मोबाइल पे आसानी से use कर सकते है बस आपको अपने मोबाइल में whatsapp अप्प के इनस्टॉल करना है और आप whatsapp को आसानी से use कर सकते है और अब हम डेस्कटॉप एंड लैपटॉप में use करना सीखेंगे|

कैसे पैसा कमाता है वाट्सऐप (How to Money Earns WhatsApp)
लैपटॉप एंड कंप्यूटर पर whatsapp कैसे चलाये
हेल्लो दोस्तों चलिए अब देखते है की whatsapp को लैपटॉप एंड डेस्कटॉप पर कैसे चलाते है whatsapp को डेस्टोप एंड लैपटॉप पे चलाने के लिए सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र को ओपन करो | ब्राउज़र को ओपन हो जाने के बाद आप उसपे टाइप करे www.whatsapp.com और अपने keyboard या माउस से enter button दबाय अब आप whatsapp वेब के आप्शन को सेलेक्ट करे whatsapp वेब का होम पेज ओपन हो जायेगा

वर्डप्रेस plugin को website पर कैसे इनस्टॉल करे(How To Install WordPress Plugin On The Website)
अब आप अपने मोबाइल से whatapp messanger को ओपन करे, whatsapp ओपन हो जाने के बाद आपको whatsapp messanger में राईट में उपर की तरफ आपको three डॉट्स(…) दिखयी देगा |

अब आप उस डॉट्स पे क्लीक करे, अब आप whatsapp वेब पर जैसे ही क्लिक करेगे तो आपको QR SCAN CODE मिल जायेगा और अब इस QR SCAN CODE को अपने कंप्यूटर लैपटॉप पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करे कोड स्कैन हो जाने आपका whatsapp successfully आपके लैपटॉप एंड डेस्कटॉप पर चालू हो जायेगा और आप आसानी से मेसेज chat कर सकते है

आशा करता हु आप सभी को डेस्कटॉप एंड लैपटॉप पर whatsapp को कैसे ओपन करते है अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो प्लीज कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करे