facebook फोटो एल्बम को कैसे hide करें(How to hide Facebook photo album) – हेलो दोस्तो आज हम इस आर्टिकल के द्वारा ये जानने की कोशिश करेंगे कि फेसबुक में फोटो एल्बम को हम कैसे hide करें फोटो एल्बम hide करने से पहले आप सभी को यह तो पता ही होगा कि फेसबुक क्या होता है और हम क्यों यूज़ करते हैं फेसबुक एक सोशल नेटवर्क साईट है जिसको हम सभी लोग use करतेहै हम इस आर्टिकल में यह यह जानने की कोशिश करेंगे की फोटो एल्बम को hide कैसे करते हैं |
यदि आप चाहते हैं कि आप की कुछ पर्सनल फोटो कोई और ना देख पाए और उस फोटो को बस मैं ही देख सकूं इसके लिए आपको अपने फेसबुक में फोटो एल्बम hide करना होगा तो चलिए हम स्टार्ट करते हैं कि कैसे हम लोग किसी फोटो एल्बम को hide कर सकते हैं अब आपके मन में यह question आ रहा होगा कि हम फोटो एल्बम को हाइट क्यों करें |
कभी-कभी ऐसा होता है कि कि कुछ पर्सनल फोटो होती है कुछ वीडियोस होती है जो आप किसी को शेयर नहीं करना चाहते तो आप फेसबुक फोटो एल्बम hide ऑप्शन के द्वारा hide कर सकते हैं जैसे कि आपके कुछ फैमिली मेंबर्स फेसबुक यूज करते हैं और आप चाहते हैं कि मेरा प्राइवेट फोटो एंड विडियो ना देखें सके तो आप इस ऑप्शन के द्वारा फोटो को hide कर सकते हैं
फेसबुक पेज कसे क्रिएट करे : बिज़नस के लिए फेसबुक पेज कैसे बनाते है
फोटो एल्बम को hide करने से फायदे भी होते हैं की कोई आपके पर्सनल फोटोज पर गलत कमेंट ना कर सके फेसबुक फोटो एल्बम को हाइड करने के बहुत से कारण हो सकते हैं
तो चलिए स्टार्ट करते हैं कि फेसबुक फोटो एल्बम को कैसे हाइड करते हैं
सबसे पहले आप अपने फेसबुक अकाउंट को login करें, फिर अपने फेसबुक प्रोफाइल पर जाए फेसबुक प्रोफाइल ओपन हो जाने के बाद आपको फोटो का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें फोटो पर क्लिक करने के बाद एल्बम पर क्लिक करने के बाद आपको फोटो एल्बम दिखाई देगा अब जिस एल्बम को hide करना चाहते हैं उस एल्बम पर क्लिक करें
अब एल्बम के नाम के नीचे आपको एक गोल निशान दिखाई देगा उस पर क्लिक करें आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपको कई ऑप्शन दिखाई देगा उसमें only me पर क्लिक करें अब ये फोटो एल्बम केवल आप को ही दिखायी देगा |
आशा करता हूं कि आप मेरे द्वारा दी गई जानकारी से यह जान गए होंगे की फेसबुक में फोटो एल्बम को कैसे हाइड करते हैं वे दिमाग में कोई भी क्वेश्चन हो तो प्लीज कमेंट बॉक्स में कमेंट करें